Wednesday , November 29 2023

मोदी ने फिर रख दिया योगी के कंधे पर हाथ, सीएम ने पीएम के साथ अपनी तस्वीर साझा की, लिखा- निकल पड़े हैं प्रण करके…

कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ दौरे में दो टूक कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव सीएम योगी के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे और उनको दोबारा से मुख्यमंत्री बनाना है। इसके बाद वो अटकलें खत्म हो गई थीं, जिनमें चुनाव बाद सीएम पर फैसला लेने की बात कहीं जा रही थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के दौरे पर लखनऊ में हैं। इस बीच उनकी सीएम योगी से भी मुलाकात हुई। सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट किया है। इस ट्वीट के साथ एक कविता भी पोस्ट की गई है,जिसमें लिखा है-

हम निकल पड़े हैं प्रण करके

अपना तन-मन अर्पण करके

जिद है एक सूर्य उगाना है

अम्बर से ऊँचा जाना है

एक भारत नया बनाना है

हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है।

योगी की इस कविता को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस तस्वीर से साफ है कि यूपी में मोदी की पहली पसंद सीएम योगी की हैं। पिछले कुछ समय से बीजेपी के दोनों दिग्गज नेताओं के बीच मतभेद की ख़बरें झूठी ख़बरें उड़ाई जा रही थीं। बीजेपी योगी के नेतृत्व में यूपी चुनाव के लिए कमर कस चुकी है।

Check Also

यूपी विधानसभा का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों की पुलिस से खींचतान

पिछले 532 दिनों से लखनऊ के ईको गार्डेन में 6800 चयन सूची पर नियुक्ति की …