Friday , October 25 2024

न्यूजीलैंड के खिलाफ आज क्लीन-स्वीप करने उतरेगी रोहित आर्मी, टीम इंडिया में हो सकते हैं कई बदलाव

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है और अब टीम की निगाहें क्लीन स्वीप पर हैं। कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स में आज होने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब उन खिलाड़ियों को उतारेंगे जिन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। पूरी तरह से टी-20 कप्तान बनने के बाद रोहित की यह पहली सीरीज है, जिसमें पहले दोनों मैचों में उन्होंने टॉस जीते हैं।

रोहित ने ईडन गार्डन्स पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रनों का स्कोर बनाया था और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली सीरीज 3-0 से जीतना उनके लिए सोने पे सुहागा होगा। कोच राहुल द्रविड़ को इस तरह की शानदार जीत के बाद नई भूमिका में ढलने में मदद मिलेगी। इसके एक सप्ताह के भीतर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। रोहित और द्रविड़ अब रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देकर परखना चाहेंगे। छठे गेंदबाज को चुनने की दशा में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती है। ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और ईशान किशन उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान उन्हें इस मैच में मौका देंगे।

आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले गायकवाड़ पहले तीन स्थानों में से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके लिए कप्तान रोहित या उप-कप्तान केएल राहुल को बाहर बैठना होगा। राहुल को बाहर करना सटीक होगा क्योंकि चार दिन बाद उन्हें टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी तरह दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को उतारा जा सकता है। अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन की जगह चहल खेल सकते हैं, जबकि किशन को विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह मौका दिया जा सकता है।

Check Also

Ganesh Puran Story: भगवान गणेश जी कैसे हो गए एकदंत? किसने तोड़ दिया था एक दांत?

Ganesh Puran Story: हिन्दू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूज्य माना गया है। गणेश …