Saturday , July 27 2024

Uttarakhand Bus Accident: विकासनगर-बुल्हाड़ बायला रोड पर खाई में गिरी बस, 15 लोगों की मौत, कई घायल

देहरादून। उत्तराखंड में आज बड़ा हादसा हुआ है. यहां देहरादून के विकासनगर के पास बुल्हाड़ बायला रोड़ पर एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में अबतक 15 लोगों की मौत हो गई है.

डॉ. नवनीत सहगल ने की राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम की समीक्षा, दिए ये जरूरी निर्देश

बस में सवार लोग एक ही गांव के थे

वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी ग्रामीण एक ही गांव के बताए जा रहे है. चकराता के एसडीएम ने बताया है कि, पुलिस और SDRF की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं.

ओवरलोडिंग की वजह से हादसा- पुलिस

पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे के पीछे ओवरलोडिंग एक वजह हो सकती है. बस छोटी थी, जिसमें 25 लोग सवार थे. कहा जा रहा है कि जिस रूट से ये बस निकल रही थी, वहां ज्यादा बस नहीं हैं, इसलिए इतनी बड़ी संख्या में लोग एक ही बस में सवार थे.

उत्तराखंड में भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज : अमित शाह बोले- एक बार फिर देवभूमि में खिलेगा ‘कमल’

सीएम पुष्कर धामी ने शोक व्यक्त किया

हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट किया है, ‘’चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए हृदय विदारक सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं. ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. जिला प्रशासन को बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.’’

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा, क्षेत्र में 2 सड़कें न बनने से हैं नाराज

Check Also

उच्च व मध्य हिमालय क्षेत्र में मौजूद तालों की गहराई और क्षेत्रफल की नहीं जानकारी

रुद्रप्रयाग: प्राकृतिक तालों की गहराई और क्षेत्रफल की माप को लेकर अभी तक शासन व …