Saturday , July 27 2024

सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में बोले CM योगी, रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को कैसे माफ किया जा सकता है ?

लखनऊ। यूपी चुनाव में फिर से जीत दर्ज करने के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी जोरों शोरों से जुटी हुई है. वहीं लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

UP : सीएम योगी ने 7 मंजिला विशिष्ट अतिथि गृह का किया लोकार्पण, बोले- अब होटलों में नहीं ठहरेंगे मेहमान

अच्छा काम केवल बीजेपी सरकार करती है- सीएम

सीएम योगी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, समाज के भविष्य के लिए अच्छी सरकार बननी चाहिए. अच्छा काम केवल बीजेपी सरकार ही कर सकती है.

पिछली सरकारों की नीयत खराब थी- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि, पहले आपके वर्ग का कोई राज्यपाल नहीं बना था, पिछली सरकारों की नीयत खराब थी.

Lucknow : सीएम योगी ने वैक्सीनेशन ड्राइव का लिया जायजा, लाभार्थियों से की बात

रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को कैसे माफ किया जा सकता है ?

सम्मेलन में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि, बीजेपी की सरकार होती तो क्या रामभक्तों पर गोली चलती. रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को कैसे माफ किया जा सकता है.

स्वाभिमानी समाज गुलामी लंबे वक्त तक नहीं सह सकता

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, स्वाभिमानी समाज गुलामी लंबे वक्त तक नहीं सह सकता. भारत के हित में सोचने वाले सभी लोग चाहेंगे बीजेपी की सरकार बने.

सीएम योगी ने ‘खादी महोत्सव व सिल्क एक्सपो-2021’ का शुभारंभ, कहा- खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा

सपा सरकार में आजमगढ़ में नहीं हुआ विकास

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, आजमगढ़ से मुलायम जी सांसद रहे सपा अध्यक्ष भी सांसद है लेकिन विकास नहीं हुआ, क्योकि वह खुद का विकास करते है. आज आजमगढ़ में विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट सब बन रहा है.

विकास का बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रही बीजेपी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारी सरकार विकास का बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रही है. उत्तर प्रदेश में 2022 में सबकी निगाहें होंगी. एक तरफ भारत विरोधी और दूसरी तरफ देशभक्ति वाले लोग होंगे.

फिर बढ़ी ट्विटर इंडिया के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी की मुश्किलें, यूपी सरकार की याचिका पर SC ने भेजा नोटिस

संक्रमण के समय विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा था

भारत को टुकड़े टुकड़े करने वाला समाजवादी पार्टी के अध्य्क्ष से मिल रहा है. इसलिए बहुत सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण के समय विरोधी पार्टियों दुष्प्रचार कर रही थीं. दूसरी ओर पीएम मोदी वैक्सीन बनवा रहे थे. इसी वैक्सीन से देश बचा है. भारत में तो अमेरिका से कम मौत हुई है.

सबको बिना भेदभाव योजना का लाभ दिया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, भाजपा के शासन काल में केन्द्र से लेकर प्रदेश तक सबको बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ सबको दिया जा रहा है. दूसरी पार्टियों ने तो केवल अपने परिवार का ख्याल रखा था. सरकारी खजाने पर सबकी नजर थी.

यूपी चुनाव : कल से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा शुरू, बाराबंकी से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेगी प्रियंका गांधी

प्रदेश को दंगा मुक्त करती है बीजेपी सरकार

उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा की सरकार है. प्रदेश में कोई गुंडा माफिया पनप नहीं पायेगा। बीजेपी सरकार माफियाओं पर कार्रवाई करती है प्रदेश को दंगा मुक्त भी करती है.

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …