Saturday , July 27 2024

Lucknow : धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा है।

आपराधिक घटनाओं पर लगेगा अंकुश, गौतमबुद्धनगर में पुलिस अधिकारियों ने की बैठक

बता दें कि, लखनऊ में प्रियंका गांधी गांधी प्रतिमा पर धरना दे रही हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मौन व्रत पर बैठीं हैं.

ये नेता भी धरने पर बैठे

इसके साथ ही अजय लल्लू, प्रमोद तिवारी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आराधना मिश्रा, धीरज गुज्जर, पीएल पुनिया समेत तमाम बड़े नेता भी धरना दे रहे हैं.

अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग

बता दें कि, धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा हिंसा के मामले में आरोपी हैं.

लखीमपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र बंद से लोग परेशान, जानें अब तक क्या-क्या हुआ ?

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि, पार्टी कार्यकर्ता और नेता राज्य की राजधानी लखनऊ के जीपीओ पार्क में एकत्र हुए और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ उन्होंने अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की.

मामले की हो निष्पक्ष जांच

पार्टी ने मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है. लखीमपुर खीरी में हिंसा में तीन अक्टूबर को चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.

कोयले की किल्लत से यूपी में मंडराया संकट, बंद होने के कगार पर बिजली उत्पादन की कई इकाइयां

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …