Monday , May 20 2024

Punjab Elections:अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से किए ये 6 वादे, कहा- वक्त आने पर करेंगे CM उम्मीदवार का ऐलान

चंडीगढ़। पंजाब के दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर सबको मुफ्त और अच्छा इलाज मुहैया कराया जाएगा.

कानपुर : कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी बोलीं- जब तक सीएम से नहीं मिलूंगी कुछ नहीं खाऊंगी

AAP वक्त आने पर करेगी सीएम उम्मीदवार का ऐलान

इस दौरान उन्होंने कहा कि, पार्टी अपने सीएम उम्मीदवार का एलान वक्त आने पर करेगी. पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.

पंजाब में खोले जाएंगे पिंड क्लिनिक- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आप सांसद भगवंत मान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हम दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे. इन क्लिनिक्स को पिंड क्लिनिक कहा जाएगा.

कानपुर : मृतक कारोबारी मनीष गुप्ता के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, योगी सरकार पर बोला हमला, की ये मांग

पंजाब की जनता को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा

राज्य में 16 हजार पिंड क्लिनिक बनवाएंगे, ताकि इलाज के लिए कहीं दूर न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि, पंजाब की जनता को हेल्थ कार्ड भी दिया जाएगा.

बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे

केजरीवाल ने कहा कि, अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो जितने सरकारी अस्पताल हैं उन सभी को एयर कंडीशन किया जाएगा. बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने की बैठक, आर्थिक अपराध करने वाले भगोड़े अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

केजरीवाल ने पंजाब की जनता से किए ये 6 वादे-

  • सभी के लिए निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा.
  • सभी दवाएं, परीक्षण, ऑपरेशन मुफ्त होंगे.
  • सभी को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा.
  • 16000 पिंड/मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे.
  • नए विश्व स्तरीय सरकारी अस्पताल बनेंगे, पुराने को नया किया जाएगा.
  • सभी सड़क दुर्घटना पीड़ितों का मुफ्त इलाज होगा.
  • वक्त आने पर मैं राज्य को सबसे अच्छा मुख्यमंत्री दूंगा- अरविंद केजरीवाल

पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, वक्त आने पर सबको बता दिया जाएगा.

आज का पंचांग और राशिफल : ये राशि वाले रहे सावधान, वरना होगी परेशानी, जानें अपना राशिफल ?

इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की तारीफ की. केजरीवाल ने कहा कि, मैं वादा करता हूं कि, सही वक्त आने पर मैं राज्य को सबसे अच्छा मुख्यमंत्री दूंगा.

अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राज्य में कांग्रेस पार्टी में चल रहे घमासान पर भी अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि, आज से 5 साल पहले लोगों ने बड़ी उम्मीद से कांग्रेस की सरकारी बनाई थी.

भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित नहीं किया तो ले लूंगा जल समाधि, जगदगुरु परमहंस ने दी चेतावनी

हर कोई सीएम बनना चाहता है…

लेकिन सरकार नाम की चीज़ दिखाई नहीं दे रही. यहां सत्ता की लड़ाई चल रही है और कांग्रेस का हर नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है.

Check Also

चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा व चंडीगढ़ में बार एसोसिएशन के चुनाव आज

पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ की अदालतों और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में आज …