Saturday , September 14 2024

भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित नहीं किया तो ले लूंगा जल समाधि, जगदगुरु परमहंस ने दी चेतावनी

अयोध्या। जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने केंद्र के सामने अजीबोगरीब मांग रखी है. उन्होंने कहा कि अगर 2 अगस्त से पहले भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वो जल समाधि ले लेंगे.

Misson 2022: शिवपाल यादव ने गठबंधन के लिए अखिलेश को दिया 11 अक्टूबर तक का वक्त

परमहंस महाराज ने केंद्र को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि मैं मांग करता हूं कि भारत को 2 अक्टूबर तक हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए नहीं तो मैं सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा.

केंद्र के सामने रखी ये मांग

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मुसलमान और ईसाइयों की नागरिकता को रद्द कर देना चाहिए. इससे पहले छावनी पीठाधीश्वर जदगगुरु ने वेद मंत्रों के साथ कफन पूजन किया था.

कोरोना को लेकर अच्छी खबर : देश में लगातार दूसरे दिन मिले 20 हजार से कम नए केस

1 अक्टूबर को धर्म संसद

गौर करने वाली बात ये है कि परमहंस महाराज लगातार ईसाइयों और मुसलमानों की नागरिकता को खत्म किए जाने की मांग कर रहे हैं. वह अन्य क्षेत्रों के संतों को भी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.

देसी पर्यटकों को लुभाने में नंबर-1 बना यूपी, साढ़े चार साल में दोगुना किया बजट

1 अक्टूबर को कई हिंदू संगठन परमहंस के समर्थन में हिंदू सनातन धर्म संसद का आयोजन करेंगे.

सपा-AAP पर करेंगे मानहानि का केस

परमहंस महाराज का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव नजदीक हैं और सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अयोध्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए थे.

कलकत्ता HC का भवानीपुर उपचुनाव पर रोक लगाने से इनकार, 30 सितंबर को डाले जाएंगे वोट

ऐसे में परमहंस महाराज ने ट्रस्ट पर लगाए गए कई आरोपों को गलत बताते हुए सपा और आप पर 1 हजार करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा करने की बात भी कही थी.

Check Also

काशी के 50 क्लब जुलाई में लेंगे सेवा और समर्पण की शपथ

सेवा, समर्पण और साहचर्य की भावना से काशी के 50 क्लब नए सत्र का आगाज …