Tuesday , May 14 2024

UP: बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न, आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनी रणनीति

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की मौजूदगी में बैठक हुई।

5 राज्यों में BJP चुनाव प्रभारियों का ऐलान, UP की कमान संभालेंगे धर्मेंद्र प्रधान…शेखावत को पंजाब का जिम्मा

इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी, विनोद सोनकर, प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, सत्या कुमार, संजीव चौरसिया सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष व मोर्चों के अध्यक्ष सम्मिलित हुए।

प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनिति तैयार की गई।

‌1- 11 सितंबर को बीजेपी का बूथ विजय अभियान
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ
‌2- 27700 शक्ति केंद्रों पर बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से होगा वर्चुअल संवाद
‌3- शाम 4 बजे वर्चुअल संवाद करेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
‌4- 11 से 20 सितंबर तक पन्ना प्रमुख बनाने का अभियान चलाएगी बीजेपी
‌5- 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण अभियान चलाएगी बीजेपी
‌6- प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर चलेगा सेवा समर्पण अभियान
‌7- स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, टीकाकरण, पर्यावरण संरक्षण का चलेगा अभियान
‌8- 19 सितंबर को बीजेपी सरकार के साढे 4 वर्ष पूरे होने पर सभी शक्ति केंद्रों पर होगी चौपाल
‌9- सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी करेगी बड़ा कार्यक्रम
‌10- केंद्र और यूपी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी बीजेपी
‌11- 20 सितंबर को सभी विधायक विकास कार्यों और उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे
‌12- 26 सितंबर को पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपलब्धियों के साथ करेंगे लोगों से संवाद
‌13- महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर पर मंडल स्तर पर चलेगा स्वच्छता अभियान

Kerala: आभूषण विक्रेताओं पर सीसीटीवी से निगरानी के आदेश, AIJGF ने जताया ऐतराज

एक महीने तक कई बड़े कार्यक्रम

भाजपा अगले एक महीने तक प्रदेश में कई बड़े कार्यक्रम करने जा रही है। इस अवधि में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन-2022 के तहत बूथ विजय अभियान का श्रीगणेश करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन मौके पर सेवा-समर्पण अभियान चलेगा।

वहीं योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर 19 सितंबर को प्रदेश के सभी 27700 शक्ति केन्द्रों पर चौपाल लगाई जाएगी। इस चौपाल में सरकार की योजनाओं और निर्णयों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

PM मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक विजेता खिलाड़ियों से की मुलाकात, डीएम सुहास बोले- पीएम से मुलाकात प्रेरणादायक

Check Also

यूपी: 12 मुख्यमंत्रियों के साथ कल नामांकन करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन …