अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दिन में अलीगढ़ के लोधा पहुंचे। यहां उन्होंने यूनिवर्सिटी मॉडल का किया निरीक्षण किया।
पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
दरअसल, आगामी 14 सितंबर को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है, इसी के तहत आज सीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया।
अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा की कथनी करनी में अंतर
डिप्टी सीएम और अवनीश अवस्थी रहे मौजूद
सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद रहे।
14 सितंबर को पीएम करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 सितंबर को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ नोड के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंचे हैं।
सीएम बोले- अलीगढ़ कमिश्नरी के लिए खुशखबरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि, अलीगढ़ कमिश्नरी के लिए खुश खबरी है कि 14 सितंबर को पीएम मोदी अलीगढ़ आएंगे।
हाथरस, एटा, कासगंज के महाविद्यालय को जोड़ेगा
पीएम मोदी यहां शिक्षाविद राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। यह यूनिवर्सिटी अलिगढ़ के अलावा हाथरस, एटा, कासगंज के महाविद्यालय को जोड़ेगा। करीब 400 विद्यालय इससे जुड़ेंगे।
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, यूपी से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव
विश्वविद्यालय यहां विकास की धुरी बनेगा
परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ स्किल डेवलपमेंट व रोजगार परख शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह विवि यहां विकास की धुरी बनेगा।
अलीगढ़ में हार्डवेयर के साथ रक्षा हथियार भी बनेंगे
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि, डिफेंस कॉरीडोर में अलीगढ़ में 200 एकड़ जमीन आरक्षित हुई है। निवेशकों को भूमि आवंटित होगी। अलीगढ़ में हार्डवेयर के साथ रक्षा हथियार भी बनेंगे। बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेंगे।
पंचांग और राशिफल: जानिए मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों का कैसा रहेगा आज का दिन ?
दोनों प्रोजेक्ट से युवा पीड़ी का भविष्य सुरक्षित
सीएम योगी ने कहा कि, सभी लोग पीएम मोदी के स्वागत को उत्साहित हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट से युवा पीड़ी का भविष्य सुरक्षित होगा।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री ने कमिश्नरी के सभी लोगों और जन प्रतिनिधियों को बधाई दी और कहा कि, दशकों की मांग पूरी हुई है। इस कार्यक्रम से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोग जुड़ेंगे।
BSP के प्रबुद्ध सम्मेलन का समापन, जानिए ब्राह्मण समाज, कृषि कानून पर क्या-क्या बोलीं मायावती