Monday , January 13 2025

सचिवालय के 104 अफसरों का प्रमोशन, सूची जारी

लखनऊ। सचिवालय सेवा के 104 अधिकारियों को प्रमोशन दे दिया गया। वहीं विभाग की तरफ से अभी 21 अफसरों की प्रमोशन सूची जारी हुई है।

आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान संजय गांधी पीजीआई का 26वां दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति ने छात्रों को दी उपाधियां

21 अफसरों की प्रमोशन सूची जारी

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, संजय मिश्रा और हरीश चंद्र विशेष सचिव बने। लुटावन राम, रामरतन, जयप्रकाश भारती को संयुक्त सचिव बनाया गया।

लाल बहादुर यादव और शिवगोपाल सिंह संयुक्त सचिव बने। अर्जुन देव भारती, रेनु वर्मा, अवधेश मिश्रा को उपसचिव बनाया गया।

उत्तराखंड में भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी

राकेश मोहन, विभाकर द्विवेदी, वेद प्रकाश राय, ओमप्रकाश, चंद्रिका प्रसाद, महावीर प्रसाद, अमर चंद, कमलेश कुमार, संकठा प्रसाद उपसचिव बने।

अधिकारी संघ ने सरकार का जताया आभार

वहीं इन अधिकारियों का प्रमोशन किये जाने के बाद राजपत्रित अधिकारी संघ ने सरकार का आभार जताया।

थाने में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम, महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं समस्याएं

Check Also

आजादी के 76 साल बाद भी इस गांव तक नहीं पहुंची बिजली, लालटेन युग में जीने मजबूर लोग

Electricity Not Reached This UP Village After 76 Years of Independence: उत्तर प्रदेश के चंदौली …