लखनऊ। लामार्टिनियर स्कूल के शिक्षक श्री डेविड शावले जी का आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन पर स्कूल के प्रिंसिपल सहित सभी वरिष्ठ शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
छात्र-छात्राएं ने शोक जताया
वहीं उनके निधन की खबर सुनकर स्कूल के छात्र- छात्राएं भी शोक जताया है.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान
छात्रों का कहना है कि, उनके अंदर ज्ञान, समझ और मार्गदर्शन में डेविड शावले सर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनके निधन से अपूरणीय अपूरणीय क्षति हुई है.
शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति
वहीं स्कूल के वरिष्ठ शिक्षकों के कहना है कि, स्व. डेविड शावले एक कर्मठ व विद्वान शिक्षक थे। इनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।