लखनऊ। यूपी की योगी सरकार (yogi government) ने मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश कर दिया है.
SC का बड़ा फैसला, अब लड़कियां भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा
अनुपूरक बजट के मुख्य बिंदु
●योगी सरकार ने युवाओं, महिलाओं और किसानों को दिया तोहफा
●प्रदेश के युवाओं को डिजिटली सक्षम बनाने के लिए अनूपूरक बजट की व्यवस्था की
●बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस वे परियोजना के लिए अनूपूरक बजट की व्यवस्था की
●अयोध्या और वाराणसी में धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए भी अनूपूरक बजट की व्यवस्था की गई
●आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय के लिए भी अनूपूरक बजट की व्यवस्था की गई
●पीआरडी जवानों के मानदेय में बढ़ोत्तरी, यूपी सहकारी चीनी मिल संघ की चीनी मिलों के गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान के लिए अनूपूरक बजट की व्यव्स्था की गई
●सामाजिक सुरक्षा निधि योजना के अंतर्गत अधिवक्ताओं के मानदेय, ग्राम प्रहरी व रोजगार सेवकों के मानदेय को लेकर भी रखा गया प्रस्ताव
●छुट्टा गोवंश के रखरखाव को लेकर अनुपूरक बजट की व्यवस्था की गई
मिशन 2022 : हर जिले में बीजेपी करेगी प्रबुद्ध अल्पसंख्यक सम्मेलन
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट
प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया. अनुपूरक बजट पेश करने से पहले विपक्षी दलों का हंगामा देखने को भी मिला.
विपक्ष ने किया हंगामा
विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर प्रदर्शन किया. सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि, प्रदेश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है.
जगमग होगा अयोध्या, दीपोत्सव पर 7.50 लाख दीये जलाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार
7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश
प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अनुपूरक बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि, यह 7301.52 करोड़ रुपये का बजट है.
जो मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का 1.33 फीसद है. उन्होंने कहा कि, यह बहुत छोटा अनुपूरक बजट है.
बड़ी खबर : रिजल्ट से नाखुश यूपी बोर्ड के छात्र दे सकेंगे लिखित परीक्षा
युवाओं और किसानों पर दिया ध्यान
वित्त मंत्री ने कहा कि, इसमें कुछ नई मांगे भी हैं. खासतौर से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने के लिए 3000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
आशा कार्यकर्ताओं और चौकीदारों के लिए मानदेय में वृद्धि
गन्ना मूल्य का भुगतान, अधिवक्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा निधि, आंबेडकर स्मारक तथा सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और चौकीदारों के लिए मानदेय में वृद्धि की गई है.
तालिबान का समर्थन करने पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ देश द्रोह का केस दर्ज
वहीं विद्युत व्यवस्था में सुधार, गोवंशीय पशुओं का रखरखाव और अयोध्या में सुविधाओं और पार्किंग की व्यवस्था और साथ ही साथ मूलभूत ढांचा में वृद्धि जैसी कुछ मुख्य बातें अनुपूरक बजट में शामिल हैं.
खन्ना ने कहा कि, इस पर विस्तृत चर्चा तो कल होगी, लेकिन हम विशेष रूप से कहना चाहते हैं कि, कि इस साढ़े चार साल की सरकार में जनता का नजरिया बदला है.
SC का बड़ा फैसला, अब लड़कियां भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा
योगी सरकार ने नए रिकॉर्ड बनाए
लोक दृष्टि सबसे बड़ा मानदंड होता है किसी भी सरकार के मूल्यांकन का और आज जनता की आवाज की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं और पुराने कई रिकॉर्ड को तोड़ा भी है.
इसलिए मैं पूरे सदन से अनुरोध करना चाहता हूं कि यह मात्र 1.33 प्रतिशत का अनुपूरक बजट है. अगर बिना चर्चा के ही सभी इसे पारित कर दें तो बहुत अच्छा रहेगा.
जगमग होगा अयोध्या, दीपोत्सव पर 7.50 लाख दीये जलाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार