लखनऊ। पुलिस लाइन सभागार में स्प्रेड हैप्पीनेस के सहयोग से पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 20 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लखनऊ के उत्तर, मध्य, पश्चिम क्षेत्रों में तैनात एसीपी, डीसीपी और पुलिस प्रभारी निरीक्षकों को सुपर एक्सीलेंट आवार्ड से सम्मानित किया।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि, कोविड फेस-1 और फेस -2 के बाद हम लोगों ने बहुत लोगों को खोया है। लेकिन उसके बावज़ूद अपने-अपने क्षेत्र लगातार लिसिंग करते रहे, उसके उन सभी पुलिसकर्मियों को बहुत बहुत बधाई।
20 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
समारोह में पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कोरोना काल के फेज-1 और 2 में बेहतर सेवाएं देने के लिए डीसीपी सोमेन वर्मा, ख्ताति गर्ग, संजीव सुमन, रईस अख्तर, रुचिता चौधरी, शालिनी, गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, प्राची सिंह, कासिम आब्दी, एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही सुनील कुमार शर्मा, सैय्यद अली अब्बास, श्वेता श्रीवास्तव, आईपी सिंह व निरीक्षक यशकांत सिंह, चंद्रशेखर सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल कुमार और आलोक राय को भी सम्मानित किया। इस मौके पर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।