Wednesday , May 15 2024

कोविड-19 प्रबंधन के लिए टीम-09 की बैठक में सीएम योगी के दिशा-निर्देश

सीएम योगी ने टाम-09 की बैठक में निर्देश दिए… जनसहभागिता से प्रदेश में कोविड महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है.. यह अत्यंत सुखद है कि… विगत तीन दिनों में एक भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई… हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहें हैं… जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है…. और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है… आज जनपद अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, प्रतापगढ़ और श्रावस्ती में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है… यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं…. इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं…. कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है… यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है… थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है….
58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया… जबकि मात्र 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए… वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 646 है…यह स्थिति बताती है कि प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है…

Check Also

दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी दिल्ली के अस्पतालों को 33 घंटे 15 मिनट बाद दूसरी बार मेल के जरिये …