सीएम योगी ने 49 PCS अफसरों को दिया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2019 में चयनित उपजिलाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया… कुल 49 उपजिलाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया… जिसमें 45 तो 2019-20 और चार 2018-19 के थे..इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी के पद पर चयनित 49 अभ्यर्थी मौजूद थे….जिनमें से दस को मुख्यमंत्री ने खुद नियुक्ति पत्र वितरित किए… उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि…. देश के सबसे बड़े राज्य एवं सबसे बड़ी प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा बनने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नव-चयनित सभी अधिकारियों को हृदय से बधाई देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं… उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को एक निष्पक्ष, पारदर्शी चयन की प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने के लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं….