Sunday , May 5 2024

Chandauli: कबाड़ की दुकान में मिली सरकारी स्कूल की किताबें, 8 कुंतल बुक्स को किया जब्त

चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में कबाड़ी की दुकान पर सरकारी स्कूल की किताबों का ढेर मिला है. परिषदीय विद्यायल की किताबें कबाड़ी की दुकान में मिलने के बाद शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया है.

इलाहाबाद HC ने कहा- गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दे केंद्र सरकार, गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा

मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में बीएसए एसके सिंह खुद इसकी जांच करने कबाड़ी की दुकान पर पहुंचे.

लोगों ने शिक्षा विभाग को दी जानकारी

बता दें कि, कबाड़ी की दुकान पर एक शख्स परिषदीय विद्यालय की किताब के कई बंडल बेचने के लिए आया था. तभी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग को दी.

Tokyo Paralympic:भारत की पैरा शूटर अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में जीता गोल्ड, PM ने दी बधाई

किताबों के कई बंडल देखकर बीएसए के भी उड़ गए होश

सूचना मिलते ही बीएसए खुद कबाड़ी की दुकान पर पहुंच गए और किताबों को देखना शुरू कर दिया गया. किताबों के कई बंडल देखकर बीएसए के भी होश उड़ गए.

बीएसए के पहुंचते ही किताब बेचने के लिए आया शख्स वहां से फरार हो गया. बीएसए ने बताया कि जैसे ही वो कबाड़ की दुकान में जांच करने के लिए पहुंचे उससे पहले ही जो शख्स किताब लेकर गया था वहां से फरार हो गया.

आईएफडब्ल्यूजे जनसहयोग से पत्रकारों के लिए बनाएगा कारपस फंड

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

बीएसए ने कहा कि, जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये किताबें यहां तक कैसे पहुंची हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे.

Check Also

यूपी: आज दो घंटे रामनगरी में रहेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी रामलला के दर्शन करने जाएंगे। आज वह रामलला के दर्शन करेंगे। दर्शन …