Sunday , January 5 2025

बिकरू कांड : गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त

कानपुर। योगी सरकार अब गुनाहगारों पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। बिकरू कांड (bikroo case) के जिन 34 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर (Gangster) की कार्रवाई की थी अब उनकी संपत्ति को जब्त (confiscated property) करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इलाहाबाद HC ने कहा- गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दे केंद्र सरकार, गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा

आरोपी की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त होगी

एडीजी जोन ने संबंधित अफसरों को दस दिन के भीतर इन आरोपियों की एक-एक संपत्ति चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। उसके बाद टीम गठित कर एक-एक आरोपी की पूरी संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाएगी।

सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की थी

बता दें कि, दो जुलाई 2020 को विकास दुबे और उसके साथियों ने दबिश के दौरान सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।

Chandauli: कबाड़ की दुकान में मिली सरकारी स्कूल की किताबें, 8 कुंतल बुक्स को किया जब्त

विकास दुबे समेत छह बदमाश मारे गए

पुलिस की कार्रवाई में विकास दुबे समेत छह बदमाश मारे गए थे। वारदात में शामिल 34 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा था। इन सभी पर गैंगस्टर लगाया था।

ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश

एडीजी जोन भानु भास्कर ने बताया कि, एक साल से आरोपियों का ब्योरा नहीं जुटाया गया था। केस की समीक्षा के दौरान संबंधित सभी अफसरों को निर्देशित किया गया है कि, तय समय में ब्योरा उपलब्ध कराएं।

Paralympics 2021: नोएडा के डीएम सुहास ने दिखाया दम, जर्मनी के जेन निकलस को दी मात

अवैध निर्माण को ढहाया जाएगा

ब्योरा मिलने के बाद संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। अगर किसी का अवैध निर्माण पाया गया तो उसको ढहाया जाएगा।

Check Also

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने इसके …