Monday , October 28 2024

एक्टिव केस मामले में दुनिया में 8वें स्थान पर भारत, पिछले 24 घंटे में मिले 29,616  नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले अब घटने लगे है. कोरोना मामलों को लेकर शुक्रवार का दिन राहत देने वाला रहा। बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,616  नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 290 संक्रमितों की मौत हो गई।

यूपी में 54.12% आबादी को लगी पहली डोज, राज्य में सर्वाधिक टीकाकरण, 24 घंटे में मिले मात्र 14 नए मरीज

28,046 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए

वहीं, 28,046 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। कोरोना केस में आ रही गिरावट से हालात सामान्य हो रहे हैं।

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत 8वें स्थान पर

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है. एक्टिव केस 0.89 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है.

Cooperative Conference : अमित शाह ने दिया सहकार समृद्धि का नया मंत्र, देशभर की सहकारिता समितियों को और मजबूत करना लक्ष्य

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-29,616
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 28,046
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-290
बीते 24 घंटे में कुल टीका- 71.04 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या-  3.01 लाख
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.28 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4,46 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 84.89 करोड़

जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता और मशूहर नारीवादी लेखक कमला भसीन का निधन

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 36 लाख 24 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है. कुल 3 लाख 1 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

डॉ. नवनीत सहगल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- स्थानीय स्तर पर हो उद्यमियों-व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण

84 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 23 सितंबर तक देशभर में 84 करोड़ 89 लाख 29 हजार 160 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 71.04 लाख टीके लगाए गए.

बीते दिन 15.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए

वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक करीब 56.16 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 15.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखा- ‘Mr 56’ चीन से डरता है

केरल में अभी भी डरा रहा कोरोना

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले केरल में सामने आ रहे हैं. केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए।

24 घंटे में केरल में 127 की मौत

इसके साथ ही 127 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 हो गई.

यूपी में भाजपा और निषाद पार्टी मिलकर लड़ेगी चुनाव, गठबंधन का ऐलान

Check Also

अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के रूट-किराया तय, बुकिंग के लिए ये नियम लागू

Helicopter Service: रामनगरी में राम के दर्शन करना अब आसान होने जा रहा है। बाबा विश्वनाथ …