Monday , October 28 2024

टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले डीएम सुहास लौटे स्वदेश, हुआ भव्य स्वागत

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas L Yathiraj) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic 2020) में भारत के लिए सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतकर शनदार प्रदर्शन किया है. वे स्वदेश लौट आए हैं. उनका भव्य स्वागत किया गया.

राजधानी लखनऊ में घटा क्राइम, CP डीके ठाकुर ने बढ़ाया प्रदेश का मान

डीएम सुहास का भव्य स्वागत

डीएनडी में डीएम के समर्थक हजारों की संख्या में मौजूद रहे. डीएम के नोएडा में प्रवेश करते ही उनके समर्थकों ने फूल-माला, डोल-नगाड़े से उनका भव्य स्वागत किया.

हालांकि इस दौरान डीएनडी पर लंबा जाम लग गया. पीक ऑवर होने की वजह से कई किलोमीटर तक गाड़ियां रेंगते हुए चलीं.

कोरोना के बीच निपाह वायरस का खतरा : केरल में 12 साल के बच्चे की मौत, जानें ?

इस दौरान उन्होंने बड़ी बात कही. सुहास एलवाई का कहना है कि, हर युवा को लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि, कभी इसमे हार मिलेगी तो कभी जीत मिलेगी.

भगवान का शुक्रिया अदा किया 

बैडमिंटन में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले नोएडा के डीएम ने कहा कि, मैंने मेहनत की थी और भगवान की कृपा से मेडल मिला.

दुनिया में एक्टिव केस मामले में 7वें स्थान पर भारत, 24 घंटे में मिले 40 हजार से कम नए केस

आपको बता दें कि, टोक्यो में हुए पैरालंपिक गेम्स नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने भारत के लिए इन पैरालंपिक गेम्स में इतिहास रच दिया है. 

भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

वर्ल्ड नंबर थ्री सुहास ने बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स SL4 इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में कड़े संघर्ष के बावजूद फ़्रांस के एल माजुर से 21-15, 17-21, 15-21 से हार गए. लेकिन उन्होंने भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर दिया था.

UP: पूर्व राज्यपाल पर देशद्रोह का केस दर्ज, अजीज कुरैशी ने शैतान से की थी योगी सरकार की तुलना

Check Also

सावधान! धरती पर मंडरा रहे ‘यमराज’; 500 फीट साइज, 2 जहाजों जितने बड़े 2 Asteroid टकरा सकते आज?

NASA Asteroid Alert: अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने 2 एस्ट्रॉयड को लेकर अलर्ट जारी …