Wednesday , October 16 2024

Google ने बिहार की बेटी को दिया 60 लाख का पैकेज, सोशल मीडिया पर बनीं स्टार

Google Job Offer 60 Lakhs Salary Package: गूगल में जॉब करना कई लोगों का सपना होता है। वहीं गूगल के सैलरी पैकेज भी शानदार होते हैं। इसका एक उदाहरण हाल ही में तब देखने को मिला, जब गूगल ने बिहार की रहने वाली  अलंकृता  साक्षी को 60 लाख रुपये की जॉब ऑफर की गई है। साक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। अर्नेस्ट एंड यंग, विप्रो और सैमसंग जैसी कंपनियों में काम करने के बाद अब साक्षी गूगल में जॉब को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं साक्षी

Check Also

Bahraich Violence Live: फ‍िर भड़की ह‍िंसा, कार-दुकानों में आगजनी; CM योगी के आदेश पर STF चीफ पहुंचे बहराइच

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ बवाल थमने का …