Wednesday , January 8 2025

प्रशांत किशोर ने किया अंबेडकर यूथ लीडरशिप कार्यक्रम का आगाज

पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को राजधानी पटना में जन सुराज अंबेडकर यूथ लीडरशिप कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना गरीबी से मुक्ति नहीं मिल सकती।

पदयात्रा अभियान के प्रणेता किशोर ने करते हुए कहा कि समय आ गया है कि समाज के सभी दबे कुचले लोगों में शिक्षा का अलख जगाया जाए। शिक्षा के बिना गरीबी से मुक्ति नहीं मिल सकती। जन सुराज के संस्थापक ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो लेकिन दलित समाज के लोग संघर्ष के लिए तो खड़े हुए, संगठित होने का भी प्रयास किया लेकिन असल में शिक्षा प्राप्त करने पर ध्यान नहीं दिया। इस कारण न तो उन्हें आरक्षण का लाभ मिला,न गरीबी दूर हुई और ना ही उनका जीवन स्तर में सुधार हुआ।

इस मौके पर सत्येन्द्र उर्फ सत्या जी, विवेक कुमार जी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर समेत अनेक जन सुराजी मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीनने की कोशिश, दरोगा समेत कई घायल

Bihar Darbhanga News : बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आई है। आरोपी …