Monday , October 28 2024

लोकसभा चुनाव: मतगणना के दिन तीन स्तरीय रहेगी दिल्ली में सुरक्षा

मतगणना स्थल की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। सातों लोकसभा सीटों के लिए सात मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इनके प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के मतगणना स्थल की सुरक्षा का खाका पुलिस और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने तैयार कर लिया है। मतगणना स्थल की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। सातों लोकसभा सीटों के लिए सात मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इनके प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं।

मतगणना के दिन पुलिस व खुफिया विभाग के कर्मचारी भी संदिग्ध लोगों के साथ ही उनके सामानों की जांच करेंगे। निर्वाचन से जुड़े अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्द्धसैनिक बल के साथ ही दिल्ली पुलिस के कर्मी भी पर्याप्त संख्या में तैनात रहेगी। मतगणना स्थल की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। एजेंट व मतगणना कार्मिकों के पास देखने और गहन तलाशी के बाद ही अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी। मतगणना स्थल पर सिर्फ कार्मिक व एजेंट ही अंदर जाएंगे। इसके अलावा किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

यह रहेगी व्यवस्था

अधिकारियों ने बताया कि 25 मई को मतदान के बाद से चार जून तक के लिए 14 कंपनियां अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी मतगणना केंद्रों पर है। इनमें दो-दो कंपनियां सभी सातों मतगणना केंद्रों पर तैनात हैं। मतगणना के बाद उम्मीदवारों को ईवीएम पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का समय दिया जाता है। इसके लिए 45 दिनों तक इवीएम को सुरक्षित रखा जाता है। अर्द्धसैनिक बलों की चार कंपनियां चार जून से अगले 45 दिनों तक चार मतगणना केंद्रों पर तैनात रहेंगी।

इस पर रहेगा प्रतिबंध

मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल, कैमरा, इलेक्ट्रानिक उपकरण, डिवाइस, सिगरेट, माचिस, पान, बैग, ज्वलनशील पदार्थ आदि के ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, मतगणना केंद्र और उम्मीदवारों की संख्या

  • चांदनी चौक–एसकेवी, भारत नगर–25
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली–आईटीआई, नंदनगरी–28
  • पूर्वी दिल्ली–राष्ट्रमंडल खेल गांव, खेल परिसर–20
  • नई दिल्ली–अटल आदर्श बालिका विद्यालय, गोल मार्केट–17
  • उत्तर-पश्चिम दिल्ली—डीटीयू, शाहबाद, दौलतपुर–26
  • पश्चिमी दिल्ली–एनएसयूटी, द्वारका–24
  • दक्षिण दिल्ली–जीजाबाई महिला आईटीआई, सिरी फोर्ट–22

Check Also

बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग, सीएम योगी मौजूद

Bahraich Accused Encounter: बहराइच में हुई हिंसा के आरोपियों का गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया गया। …