Tuesday , December 24 2024

पहली बार पटना में पीएम मोदी का रोड शो, तीन घंटे तक चलेगा दो किमी लंबा रोड शो

आज पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे। पटना पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। दो किलोमीटर लंबा यह रोड शो तीन घंटे तक चलेगा। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह रोड शो भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते उद्योग भवन गांधी मैदान तक जाएगा। इस जरिए पीएम मोदी जनता का अभिवादन करेंगे और एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पटना साहिब सीट से प्रत्याशी रामकृपाल यादव, पाटलिपुत्र सीट से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी रहेंगे। पीएम मोदी के रथ पर यह दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। भाजपा की ओर से पीएम मोदी के स्वागत में पटना में भगवामय कर दिया गया है। शनिवार देर शाम को भाजपा के वरीय नेताओं ने पैदल ही रोड शो की तैयारियों का जायदा लिया।

जानिए, पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी करीब ढाई बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह राजभवन जाएंगे। इसके बाद रोड शो शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगा। पीएम मोदी रात में राजभवन में ही विश्राम करेंगे। 13 मई की सुबह योग के बाद पीएम मोदी नींबू-पानी लेंगे। इसके बाद नाश्ते में दलिया खाकर पटना साहिब जाएंगे। तख्त श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने के बाद वह लंगर में भी शामिल होंगे। इसके बाद पटना एयरपोर्ट जाएंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे।

इन लोगों का आधार कार्ड लिया गया
पीएम की सुरक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा में कहीं कोई चूक न हो, इसके लिए आयकर गोलंबर से उद्योग भवन तक रोड के दोनों तक सभी दुकानदार, मकान मालिक से आधार कार्ड लिया गया है। पीएम की सुरक्षा में तीन हजार पुलिसकर्मी, पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही एसपीजी और एनएसजी कमांडो रोड शो में शामिल होंगे।

Check Also

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट में मैच विनर खिलाड़ी का खेलना तय नहीं

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में …