Wednesday , January 8 2025

T20 World Cup 2024 के लिए Brian Lara ने चुने अपने पसंदीदा 15 भारतीय खिलाड़ी

वेस्‍टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए अपने पसंदीदा 15 भारतीय खिलाड़‍ियों का चयन किया है। लारा ने भारत के लिए पिछले कुछ समय में टी20 प्रारूप में मैच फिनिशर खिलाड़ी को बाहर करके चौंका दिया है। ब्रायन लारा ने केएल राहुल को भी अपनी टीम का हिस्‍सा नहीं बनाया। जानें लारा ने किन 15 खिलाड़‍ियों पर भरोसा जताया। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्‍द होने वाली है। इससे पहले वेस्‍टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अपने पसंदीदा 15 भारतीय खिलाड़‍ियों का चयन किया। स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर ब्रायन लारा द्वारा चुनी टीम का पोस्‍ट शेयर किया। ब्रायन लारा ने रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़‍ियों विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को जगह दी। इसके अलावा युवा यशस्‍वी जायसवाल और आईपीएल में मिली पेस सनसनी मयंक यादव को भी शामिल किया है। वहीं, विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी लारा ने संजू सैमसन और ऋषभ पंत के कंधों पर सौंपी ताकि बल्‍लेबाजी क्रम में गहराई और लचीलापन बढ़े। ब्रायन लारा ने शिवम दुबे की ऑलराउंड क्षमता पर भरोसा जताया और रवींद्र जडेजा को मौका दिया। उन्‍होंने स्पिनर्स के रूप में ‘कुलचा’ (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) पर भरोसा जताया। तेज गेंदबाजों के रूप में बुमराह के अलावा लारा ने अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा और मयंक यादव को चुना।

इनको दिया झटका

ब्रायन लारा ने रिंकू सिंह, केएल राहुल और मोहम्‍मद सिराज जैसे स्‍टार्स को बाहर करके जोरदार झटका दिया है। रिंकू सिंह ने पिछले कुछ समय में टी20 प्रारूप में मैच फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वहीं, केएल राहुल विकेटकीपिंग बल्‍लेबाज के रूप में अपनी छवि स्‍थापित कर चुके हैं। मोहम्‍मद सिराज भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्‍सा हैं, लेकिन लारा ने इनमें से किसी पर भरोसा नहीं जताया।

भारत बनाम पाक मैच की बेकरारी

बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 करीब आ रहा है और फैंस में भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच की बेकरारी बढ़ती जा रही है। भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के बीच हाई वोल्‍टेज मुकाबला 9 जून को लांग आईलैंड में नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। बहरहाल, भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद पाकिस्‍तान से भिड़ंत होगी। फिर 12 जून को भारतीय टीम अमेरिका से भिड़ेगी। ग्रुप चरण में भारत अपना आखिरी मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगा।

Check Also

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्कों के दम पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब

Vijay Hazare Trophy 2024: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम …