Thursday , January 9 2025

वाराणसी: अस्सी घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबी बालिका

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अस्सी घाट पर बच्ची के डूबने की घटना सामने आई है। वह अपनी बड़ी बहन के साथ घाट पर स्नान करने के लिए पहुंची थी।

बड़ी बहन के साथ गंगा स्नान करने के लिए अस्सी घाट पर पहुंची 12 साल की बालिका अचानक गहरे पानी में चली गई। जिसके बाद से उसका पता नहीं चला। बालिका की तलाश में टीमें लगी हैं। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है।

जानकारी के अनुसार डूबने वाली बच्ची का नाम सोनाली प्रजापति (12) है। वह अपनी बड़ी बहन सुनैना प्रजापति के साथ मंगलवार की सुबह अस्सी घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंची थी। दोनों भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन की रहने वाली हैं। स्नान के दौरान सोनाली गहरे पानी में चली गई। जिसके बाद बड़ी बहन चीखने-चिल्लाने लगी। उसकी पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने एनडीआरएफ को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवान बच्ची की तलाश में जुट गए।

 

Check Also

Mahakumbh 2025 के लिए झांसी रेलवे कारखाने में किए जा रहे तैयार 100 नए कोच, जानें क्या होगा खास

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। …