Monday , January 6 2025

प्रदेश में सबसे गर्म रहा प्रयागराज, पारा हुआ 42 पार

प्रदेश में प्रयागराज मंगलवार को सबसे अधिक गर्म जिला रहा। मंगलवार को यहां का तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि यूपी में सबसे अधिक अधिकतम व न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा मंगलवार इस वर्ष का अब तक का सबसे गर्म दिन भी रहा। सूर्य की तपिश और भी तेज हो गई है। धूप की चुभन ऐसी है जैसे यह जून का महीना हो। तेज धूप के कारण सड़क पर आम दिनों की अपेक्षा चहल-पहल कम रही।

अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि के साथ दिन भर गर्म हवाएं चलती रहीं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र राय की मानें तो अगले तीन दिनों तक इस तरह की गर्मी रहेगी। इस दौरान तापमान 42 डिग्री के आसपास रहेगा। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ेगा। बढ़ती गर्मी में चिकित्सकों ने लोगों को अधिक सावधान रहने की सलाह दी है। बेली अस्पताल के जनरल फिजीशियन डॉ. मंसूर अहमद का कहना है कि बाहर निकलते समय अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें। बाहर के खाने से परहेज करें। नीबू पानी का सेवन करें। वहीं, दूसरी तरफ हीट वेव के खतरे को देखते हुए सभी अस्पताल में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं।

Check Also

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने इसके …