Tuesday , April 30 2024

रुहेलखंड का सियासी पारा बढ़ाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनावी माहौल गरमाने के लिए रुहेलखंड के सियासी रण में ताबड़तोड रैलियां करेंगे। 26 अप्रैल को पीएम मोदी बरेली में भाजपा उम्मीदवार छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में रोड शो करेंगे। इससे एक दिन पूर्व 25 अप्रैल को बदायूं और शाहजहांपुर में उनकी चुनावी रैलियां प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल की शाम करीब एक घंटे जनता के बीच होंगे। पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के पदाधिकारी जुट गए हैं। उधर, 25 अप्रैल को आंवला और बदायूं लोकसभा सीट की संयुक्त रैली के स्थान पर बुधवार को अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा। शहर में चार बजे से शुरू करेंगे रोड शो बरेली के भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने बताया कि 26 अप्रैल को अपराह्न चार बजे प्रधानमंत्री बरेली में रोड शो की शुरुआत करेंगे। वह करीब एक घंटे तक बरेली में रहेंगे। पीएम मोदी के रोड शो के लिए रूट तय करने के लिए बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होनी है। राम मंदिर के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी पहली बार बरेली आएंगे। ऐसे में इस रोड शो में उनका आभार भी प्रकट किया जाएगा। आंवला के जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने बताया कि बदायूं में होने वाली रैली के लिए शहर में ही तीन मैदान चिह्नित किए गए हैं। बुधवार को बदायूं के जिलाध्यक्ष के साथ दौरा कर स्थान को तय कर दिया जाएगा।

Check Also

महाराष्ट्र: नासिक में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बस चालक ने वाहन से खो दिया नियंत्रण

ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया …