3 लाख करोड़ हो गया कंपनी का एम-कैप
फोर्ब्स ने अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत के करीब 200 अरबपति शामिल है। इन नामों में D-Mart के संस्थापक राधाकिशन दमानी भी शामिल है। वह भारत के अरबपतियों की लिस्ट में नौंवे स्थान पर हैं। आज डी-मार्ट के शेयर (D-Mart share Price) में तेजी आई है जिसके बाद कंपनी का मूल्यांकन 3 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
आज सुबह से शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में डी-मार्ट के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। शेयर में आई तेजी के बाद डी-मार्ट का एम-कैप (D-Mart Mcap) 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। हालांकि, कंपनी ने पहले भी यह मुकाम हासिल किया था।
आज कंपनी का स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। डीमार्ट के मालिक द्वारा मार्च तिमाही में परिचालन से अपने स्टैंडअलोन राजस्व में 20 फीसदी की वृद्धि आई है। इस वृद्धि के बाद कंपनी का रेवेन्यू 2,393.46 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी के रेवेन्यू में आई तेजी ने शेयर को बढ़त हासिल करने में मदद की है।
आज सुबह बीएसई पर कंपनी का शेयर (D-Mart Share) 3.73 प्रतिशत चढ़कर 4,626 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर डी-मार्ट के शेयर 3.66 फीसदी बढ़कर 4,623.95 रुपये प्रति पीस पर पहुंच गया।
कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई पर लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 4,715 रुपये और 4,710.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। पिछले तीन लगातार सत्रों में स्टॉक में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बीएसई पर इंट्रा-डे कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 10,824.95 करोड़ रुपये बढ़कर 3,01,029.12 करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर 2021 में डी मार्ट का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 3 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।
आज वाला बीएसई सेंसेक्स 95.08 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 73,781.74 पर और एनएसई निफ्टी 17.95 अंक गिरकर 22,416.70 पर आ गया।