Friday , May 17 2024

3 लाख करोड़ हो गया कंपनी का एम-कैप

फोर्ब्स ने अरबपतियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत के करीब 200 अरबपति शामिल है। इन नामों में D-Mart के संस्थापक राधाकिशन दमानी भी शामिल है। वह भारत के अरबपतियों की लिस्ट में नौंवे स्थान पर हैं। आज डी-मार्ट के शेयर (D-Mart share Price) में तेजी आई है जिसके बाद कंपनी का मूल्यांकन 3 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आज सुबह से शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में डी-मार्ट के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। शेयर में आई तेजी के बाद डी-मार्ट का एम-कैप (D-Mart Mcap) 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। हालांकि, कंपनी ने पहले भी यह मुकाम हासिल किया था। आज कंपनी का स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। डीमार्ट के मालिक द्वारा मार्च तिमाही में परिचालन से अपने स्टैंडअलोन राजस्व में 20 फीसदी की वृद्धि आई है। इस वृद्धि के बाद कंपनी का रेवेन्यू 2,393.46 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी के रेवेन्यू में आई तेजी ने शेयर को बढ़त हासिल करने में मदद की है। आज सुबह बीएसई पर कंपनी का शेयर (D-Mart Share) 3.73 प्रतिशत चढ़कर 4,626 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर डी-मार्ट के शेयर 3.66 फीसदी बढ़कर 4,623.95 रुपये प्रति पीस पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई पर लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 4,715 रुपये और 4,710.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। पिछले तीन लगातार सत्रों में स्टॉक में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई पर इंट्रा-डे कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 10,824.95 करोड़ रुपये बढ़कर 3,01,029.12 करोड़ रुपये हो गया। अक्टूबर 2021 में डी मार्ट का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 3 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। आज वाला बीएसई सेंसेक्स 95.08 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 73,781.74 पर और एनएसई निफ्टी 17.95 अंक गिरकर 22,416.70 पर आ गया।

शेयरों में क्यों आई तेजी

एवेन्यू सुपरमार्ट्स डी-मार्ट ने बुधवार को कहा कि उसने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में परिचालन से अपना स्टैंडअलोन राजस्व 12,393.46 करोड़ रुपये बताया है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 10,337.12 करोड़ रुपये से 19.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है। कंपनी का राजस्व मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में दर्ज 8,606.09 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021 की पिछली तिमाही में 7,303.13 करोड़ रुपये से अधिक है। 31 मार्च 2024 तक, डीमार्ट स्टोर्स की कुल संख्या 365 थी।

राधाकिशन दमानी हुए अरबपतियों की लिस्ट में शामिल

फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट (Forbes World’s Billionaires List 2024) जारी की है। इस लिस्ट में जहां टॉप -9 पर मुकेश अंबानी शामिल है। वहीं इस लिस्ट में डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी का नाम भी शामिल है। भारतीयों के अमीरों की लिस्ट में राधाकिशन दमानी 9वें स्थान पर हैं। इनके पास कुल 17.6 अरब डॉलर की संपत्ति है। आज डी मार्ट के शेयर(D-Mart Share Price) 4 फीसदी की तेजी के साथ 4,639.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

Check Also

उच्च ऋण वृद्धि के जरिए बैंकों की जोखिम उठाने की क्षमता

वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक ऋण में वित्त वर्ष 2022-23 के समान 16 प्रतिशत की …