RML लखनऊ में 665 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, 21 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन
जो उम्मीदवार RML लखनऊ नर्सिंग ऑफिसर भर्ती (RML Lucknow NO Recruitment 2024) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट drrmlims.ac.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 1180 रुपये निर्धारित है।
उत्तर प्रदेश में नर्सिंग सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। राज्य के लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr RMLIMS) में नर्सिंग ऑफिसर (NO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। संस्थान द्वारा 5 मार्च 2024 को जारी भर्ती (RML Lucknow Recruitment 2024) अधिसूचना (सं.Estb.-2 / Rectt./ Dr.RMLIMS/2024/571) के अनुसार कुल 665 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती की जानी है, जिनमें से 252 अनारक्षित पद हैं, जिनके लिए सभी राज्यों के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। शेष पद यूपी के आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC और EWS) कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।