Saturday , January 4 2025

शेयर बाजार: सेंसेक्स 111 अंक टूटा, निफ्टी सपाट

शेयर बाजार में कमजोर क्लोजिंग; सेंसेक्स 111 अंक टूटा, निफ्टी सपाट

शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों की बढ़त पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 110.64 (0.14%) अंकों की गिरावट के साथ 73,903.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 8.71 (0.04%) अंक फिसलकर 22,453.30 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.39 रुपये पर सपाट बंद हुआ।

 

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …