Saturday , July 27 2024

फिनलैंड के स्कूल में 12 साल के बच्चे ने की गोलीबारी…

दक्षिणी फिनलैंड के एक स्कूल में मंगलवार को हुई गोलीबारी में तीन बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए । एक 12 साल के बच्चे को गोलीबारी के आरोप हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह नौ बजकर करीब आठ मिनट पर सूचना मिली कि राजधानी हेलसिंकी के बाहरी क्षेत्र वंता शहर में लगभग 800 विद्यार्थियों वाले एक माध्यमिक स्कूल में गोलीबारी की गई है।

फिनलैंड के अखबार ‘इल्ता-सनोमैट’ ने बताया कि मंगलवार को इस मामले में हेलसिंकी इलाके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। स्कूल में लगभग 800 छात्र और 90 कर्मचारी हैं। कक्षा एक से नौ तक या सात से 15 वर्ष की आयु के बच्चे स्कूल जाते हैं।

 

 

Check Also

30 जून का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) प्रोफेशनल तौर पर आज का दिन आपके लिए अच्छा …