शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। किंग खान ने लिखा है, ‘उस वक्त का फ्लैशबैक, जब सिल्वर स्क्रीन पर जादू हुआ था!
वर्ष 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी अभिनीत फिल्म ‘बाजीगर’ दर्शकों के बीच खूब पसंद की गई थी। आज भी दर्शक इस फिल्म को खूब देखते हैं। करीब तीन दशक बाद एक बार फिर इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है। दरअसल, इस फिल्म को ‘रेट्रो फिल्म फेस्टिवल’ के दौरान रिलीज किया जा रहा है। खुद शाहरुख खान ने यह जानकारी दर्शकों से साझा की है।
शाहरुख खान ने साझा की जानकारी
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा किया है। उन्होंने फिल्म ‘बाजीगर’ का पोस्टर साझा किया है। इसके साथ लिखा है, ‘उस वक्त का फ्लैशबैक, जब सिल्वर स्क्रीन पर जादू हुआ था! आप रेट्रो फिल्म फेस्टिवल में क्लासिक फिल्म ‘बाजीगर’ के साथ उन पुराने पलों को फिर से ताजा करने के लिए आमंत्रित हैं’। मैं पुरानी यादों वाली इस यात्रा में आपके साथ शरीक होने के लिए रोमांचित हूं। आइए एक साथ मिलकर जश्न मनाएं’।