Wednesday , January 8 2025

पीएम नरेन्द्र मोदी को रूस आने का खुला निमंत्रण

क्रेमलिन ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस आने का खुला निमंत्रण है। प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव उस रिपोर्ट के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि पुतिन ने पीएम मोदी को रूस आने के लिए आमंत्रित किया था। पेसकोव ने कहा कि राजनयिक चैनलों के माध्यम से इस पर अभी सहमति बाकी है।

क्रेमलिन ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रूस आने का खुला निमंत्रण है। प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव उस रिपोर्ट के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि पुतिन ने पीएम मोदी को रूस आने के लिए आमंत्रित किया था।

इस वर्ष होगी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी की मुलाकात

पेसकोव ने कहा कि राजनयिक चैनलों के माध्यम से इस पर अभी सहमति बाकी है। उन्होंने कहा कि रूस और भारत के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और किसी भी स्थिति में इस वर्ष की पहली छमाही में दोनों नेताओं के बीच बैठकें होंगी।

दोनों नेताओं के बीच हुई फोन पर वार्ता

उनका बयान तब आया है जब पीएम मोदी ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और यूक्रेन के खिलाफ चल रहे युद्ध के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति पर भारत के रुख को दोहराया। इस दौरान पुतिन ने संघर्ष को सुलझाने के लिए राजनीतिक और कूटनीतिक कदम उठाने से कीव के स्पष्ट इनकार के मुद्दे को भी उठाया था।

Check Also

हेलीकॉप्टर क्रैश में बलिदान सुधीर यादव की इनसाइड स्टोरी; कानपुर से कनेक्शन, पत्नी पटना में जज

Martyr Pilot Sudhir Yadav Inside Story: गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए …