Saturday , April 27 2024

सीएए पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

सुप्रीम कोर्ट में आज नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दायर हुईं याचिकाओं पर सुनवाई होगी। सीएए के खिलाफ 200 से ज्यादा याचिकाएं दायर हुई हैं, जिन पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका को लेकर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता पी के कुन्हालिकुट्टी ने बताया कि ‘इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में हमारी शीर्ष याचिका है। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी होने से कुछ समय पहले ही ऐसे नियम क्यों जारी किए…मामला अभी कोर्ट में लंबित है, लेकिन सरकार ने नागरिकता कानून पर आगे बढ़ गई। सरकार ने ऐसा क्यों किया? हम इसी मामले को कोर्ट में उठा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमें राहत जरूर मिलेगी। हम सीएए के विरोध में नहीं हैं। नागरिकता सिर्फ कुछ वर्गों को ही नहीं बल्कि सभी को मिलनी चाहिए।’

 

Check Also

अमेरिका में पुलिस की कार्रवाई में गोली लगने से भारतीय मूल के युवक की मौत

अमेरिका में एक 42 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति की सैन एंटोनियो में पुलिस ने …