Wednesday , January 8 2025

विशाखापट्टनम में भारत और मलेशिया के बीच समुद्र लक्ष्मण अभ्यास

भारत और मलेशिया वर्तमान में 28 फरवरी से 2 मार्च तक विशाखापट्टनम में द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ में भाग ले रहे हैं। भारतीय नौसेना जहाज किल्टन और रॉयल मलेशियाई जहाज केडी लकीर इस अभ्यास के तीसरे संस्करण में भाग ले रहे हैं, जिसमें समुद्र में परिचालन चरण के बाद पेशेवर बातचीत होगी।

बंदरगाह पर दोनों जहाजों के चालक दल विभिन्न कार्य-प्रणालियों से संबंधित बातचीत, आपसी हित के मुद्दों पर आदान-प्रदान, खेल कार्यक्रम और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आपस में बातचीत करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों नौसेनाओं के बीच इन बातचीत का उद्देश्य ज्ञान के आधार को बढ़ाना, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और समुद्र संबंधी पहलुओं पर आपसी सहयोग को और आगे बढ़ाना है। इस अभ्यास का उद्देश्य भारतीय और रॉयल मलेशियाई नौसेना के बीच संबंधों को सशक्त करना तथा आपसी सामंजस्य को आगे बढ़ाना भी है।

Check Also

अलविदा मनमोहन सिंह! पूर्व PM की अंतिम विदाई पर 7 ताजा अपडेट्स

Former PM Manmohan Singh Last Rites: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आखिरी दर्शन …