Monday , January 6 2025

कानपुर: गोविंदपुरी स्टेशन सितंबर में बनेगा…अनवरगंज स्टेशन दिसंबर में होगा तैयार

डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को ऑनलाइन अमृत भारत स्टेशनों और आरओबी व आरयूबी के शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहे हैं।

कानपुर में वर्ष 2024 के अंत तक गोविंदपुरी और अनवरगंज रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक और सुविधाओं से युक्त हो जाएगा। यहां से कई सुपर फास्ट ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। रेलवे की ओर से गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के कार्यों की डेड लाइन सितंबर है, जबकि अनवरगंज स्टेशन के लिए दिसंबर तक का समय दिया गया है।

दोनों स्टेशन अमृत भारत योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। दोनों स्टेशनों का शिलान्यास 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे। उसके लिए स्टेशनों पर तैयारियां शुरू हो गई है। कार्यक्रम में सांसद, विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जबकि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने दी। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को ऑनलाइन अमृत भारत स्टेशनों और आरओबी व आरयूबी के शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहे हैं।

अनवरगंज और गोविंदपुरी पर बढ़ाई जा रही हैं सुविधाएं
कानपुर देहात में चार आरओबी व आरयूबी और कानपुर में एक आरयूबी का लोकार्पण किया जाएगा। अनवरगंज और गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इसमें भवन, प्लेटफार्म, टीटीई कार्यालय, वेटिंग रूम आदि शामिल हैं। वॉशिंग लाइन का निर्माण किया जा रहा है।

कानपुर सेंट्रल पर मेट्रो का कार्य भी प्रगति पर है
पनकी धाम स्टेशन का शिलान्यास पिछले वर्ष छह अगस्त को हो चुका है। वहां भी कार्य चल रहा है। फुट ओवरब्रिज और एस्कलेटर का निमार्ण कराया जाएगा। कानपुर सेंट्रल पर मेट्रो का कार्य भी प्रगति पर है। इसके बनने से सिटी साइड का क्षेत्र बेहतर बनेगा। सीटीएम के मुताबिक सिटी साइड पर मॉल जैसा निर्माण किया जाएगा, जहां कई प्रतिष्ठान आएंगे। खाने पीने की सुविधा रहेगी।

65 आरओबी व आरयूबी का शिलान्यास और लोकार्पण
एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया की शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। एक टीम बनाई गई है। यह सभी कार्यों की मॉनीटरिंग करेगी। दोनों ही जगह सुबह 10.45 पर कार्यक्रम शुरू होंगे। प्रयागराज मंडल में 10 अमृत भारत स्टेशनों और 65 आरओबी व आरयूबी का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा।

Check Also

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने इसके …