Thursday , October 31 2024

यूपी : 18 से 22 फरवरी के बीच फिर से करवट लेने जा रहा है मौसम

यूपी का मौसम अभी लगातार बदलता रहेगा। गुरुवार के दिन की शुरुआत जहां धुंध और कोहरे से हुई तो शुक्रवार को धूप दिख सकती है। हालांकि आने वाले दिनों में मौसम फिर बदलेगा।

आधी फरवरी बीतने के साथ ही प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है। कभी ठंडा, कभी गरम और बूंदाबांदी का मिलाजुला रूप देखने को मिल रहा है। फरवरी बीतने के साथ ही पारे का चढ़ना जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन का तापमान चढ़ेगा, लेकिन रात के पारे में अभी गिरावट आ सकती है। वहीं 18 फरवरी की शाम से मौसमी बदलाव के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बृहस्पतिवार को रात का तापमान ज्यादातर इलाकों में सामान्य से अधिक दर्ज हुआ। नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। जबकि लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर नगर, बहराइच में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

बृहस्पतिवार को सुबह 8.30 बजे तक आजमगढ़, गोरखपुर, कानपुर के आसपास के इलाकों, कुशीनगर, लखनऊ एयरपोर्ट पर छिटपुट बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 16 से लेकर 18 तक मौसम शुष्क रहेगा, 18 फरवरी की रात से कुछ बदलाव संभव हैं। जिसके चलते 19 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछेक स्थानों पर गरज-चमक, तेज हवा और बारिश होने के आसार हैं। रात के पारे में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है, जबकि अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि के आसार हैं।

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …