Friday , October 25 2024

अमेरिका के न्यूयॉर्क में सबवे स्टेशन पर गोलीबारी

यह ट्रेन में दो समूहों के बीच आपसी विवाद का मामला है। इस घटना के बाद चार पुरुष और दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान एक 34 साल के युवक की मौत हो गई।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक सबवे स्टेशन में गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह गोलीबारी स्थानीय समयानुसार सोमवार देर शाम ब्रॉन्क्स कंट्री इलाके में हुई। मामले में फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हुई है।

पुलिस का कहना है कि उसे शाम करीब 4.30 बजे इमरजेंसी कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि माउंट एडेन एवेन्यू स्टेशन पर छह लोगों को गोली मारी गई है। यह ट्रेन में दो समूहों के बीच आपसी विवाद का मामला है। इस घटना के बाद चार पुरुष और दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान एक 34 साल के युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बाकी घायलों की हालत भी गंभीर है।

Check Also

अखिलेश के PDA को काउंटर करेगा बीजेपी का दलित-पिछड़ा दांव, उपचुनाव की 4 सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार

UP Bypoll News: बीजेपी ने सवर्ण के साथ दलित और पिछड़े उम्मीदवारों को मौका दिया …