Sunday , May 19 2024

कानपुर: लोकसभा क्षेत्रों में होंगे व्यापारी सम्मेलन…फरवरी में समीक्षा करने आएंगे जेपी नड्डा

भाजपा ने कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में व्यापारियों का समर्थन जुटाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सभी लोकसभा क्षेत्रों में व्यापारी सम्मेलन होंगे। वहीं, फरवरी की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां के लोकसभा क्षेत्रों की समीक्षा करने आएंगे।

भाजपा व्यापारियों का समर्थन जुटाने के लिए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में व्यापारी सम्मेलन कराएगी। इस संबंध में मंगलवार को पार्टी के क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने बताया कि इन सम्मेलनों में केंद्र व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री, राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

शारदा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओें के साथ बूथ स्तर तक बैठकें की जाएगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि फरवरी की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां के लोकसभा क्षेत्रों की समीक्षा करने आएंगे। बताया कि सभी लोकसभा सीटों को जीतने के लिए व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक एवं क्षेत्रीय सह संयोजकों के प्रवास कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं।

इसमें क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता कानपुर उत्तर, दक्षिण, कानपुर देहात एवं ग्रामीण में प्रवास करेंगे। श्याम मोहन दुबे इटावा, कन्नौज, औरैया, फर्रुखाबाद में। पंकज त्रिपाठी हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट एवं ललितपुर, झांसी, जालौन में भी प्रवास कर व्यापारियों के बीच रणनीति तय करेंगे। इस मौके पर मोहित पांडेय, अनूप अवस्थी, मुकुंद मिश्रा, अनीता गुप्ता, प्रवीन गुप्ता, संतोष गुप्ता, दिनेश सिंह राठौर, किशन केसरवानी मौजूद रहे।

भाजपा ने 52 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी, संयोजक घोषित किए
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा प्रदेश ने कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के 52 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी व संयोजकों की मंगलवार को घोषणा कर दी गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की ओर से जारी सूची के अनुसार सीसामऊ विधानसभा प्रभारी रीता शास्त्री, संयोजक वीरेंद्र श्रीवास्तव, किदवईनगर विधानसभा प्रभारी संतोष सिंह राजू, संयोजक विनोद शुक्ला, आर्यनगर प्रभारी राकेश गुप्ता चुन्नू, संयोजक विनोद शुक्ला को बनाया गया है।

ये लोग रहे शामिल
गोविंदनगर प्रभारी कौशल किशोर दीक्षित, संयोजक विजय मिश्रा, कैंट प्रभारी अनिल दीक्षित, संयोजक रज्जन सिंह परिहार को बनाया गया है। इसी तरह अकबरपुर लोकसभा कल्याणपुर प्रभारी अखिलेश बाजपेई, संयोजक उमेश निगम, बिठूर प्रभारी गणेश यादव, संयोजक रूप नारायण त्रिपाठी, महाराजपुर प्रभारी सरस्वस्ती शरण द्विवेदी, संयोजक शैलेंद्र त्रिपाठी, घाटमपुर प्रभारी प्रेमनाथ विश्नोई, संयोजक कमलेश त्रिवेदी, रानियां प्रभारी राजेश सिंह सेंगर व संयोजक सतीश शुक्ला को बनाया गया है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों के प्रभारी व संयोजक शामिल हैं।

Check Also

एटीएस के पास पुख्ता सबूत, मर्चेंट नेवी कर्मी ने पाक से साझा की देश की सुचनाएं

आतंकवाद निरोधक दस्ता ( एटीएस) लखनऊ ने गोरखपुर पिपराइच के मर्चेंट नेवी कर्मी के खिलाफ …