Wednesday , January 8 2025

शेयर बाजार: सेंसेक्स 68 अंक टूटा, निफ्टी 21,700 के करीब

हरे निशान पर शुरुआत के बावजूद फिसला बाजार; सेंसेक्स 68 अंक टूटा, निफ्टी 21,700 के करीब अंतरिम बजट से पहले मंगलवार को शेयर बाजार में मजबूत एक्शन दिखा। इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स मंगलवार को पॉजिटिव शुरुआत के बावजूद लाल निशान पर बंद हुए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 72000 और निफ्टी 21800 के अहम लेवल से नीचे फिसल गया। बाजार पर बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली से दबाव बना।

मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान निफ्टी में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर के रूप में कारोबार करते दिखे। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 1240 अंकों की बढ़त के साथ ऊपर 71,941 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ था।

Check Also

30 मिनट में 80% चार्ज और 470 km की रेंज, 9 जनवरी को लॉन्च होगी Mercedes G 580

Mercedes G 580 को भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसे भारत …