Monday , May 13 2024

रामदास अठावले ने साधा कांग्रेस पर निशाना

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा बताया।

यह न्याय नहीं बल्कि अन्याय यात्रा है- रामदास

रामदास अठावले ने कहा कि मुझे लगता है कि यह राहुल गांधी की न्याय यात्रा नहीं है बल्कि यह ‘अन्याय यात्रा’ है। यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक ड्रामा रचने के लिए है, देश को एकजुट करने की कोई जरूरत नहीं है।

राहुल गांधी को देश की चिंता करने की जरूरत नहीं- रामदास अठावले

उन्होंने कहा- ‘देश पहले बंटा हुआ था, लेकिन भीमराव अंबेडकर के संविधान ने भारत को इस तरह एकजुट किया कि इसे तोड़ना असंभव है। राहुल गांधी को देश की चिंता करने की जरूरत नहीं है, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हम यहां हैं।’

यह यात्रा सिर्फ एक नाटक है- रामदास अठावले

रामदास अठावले ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उन्होंने देश को एकजुट करने या लोगों को न्याय देने की कोशिश नहीं की। यह सिर्फ एक नाटक है इसलिए इस यात्रा से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा।

Check Also

पहली बार पटना में पीएम मोदी का रोड शो, तीन घंटे तक चलेगा दो किमी लंबा रोड शो

आज पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे। पटना पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र …