Friday , October 25 2024

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के नाम दिया खास संदेश

देश में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने देशवासियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी। इस बीच प्रधानमंत्री ने बालिकाओं के नाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संदेश भी साझा किया।

‘देश और समाज को बेहतर बनाती हैं हर एक बालिका’

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हम बालिकाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं। हम सभी क्षेत्रों में प्रत्येक बालिका की समृद्ध क्षमता को भी पहचानते हैं। वे परिवर्तन-निर्माता हैं, जो हमारे देश और समाज को बेहतर बनाती हैं। हमारी सरकार एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण के लिए कई प्रयास कर रही है, जहां प्रत्येक बालिका को सीखने, बढ़ने और फलने-फूलने का अवसर मिले।’

साल 2008 में हुई थी राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत

आपको बता दें कि आज के दिन को हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। बालिका दिवस का बहुत महत्व है क्योंकि यह लोगों को देश में बालिका के महत्व और उसके अधिकारों के बारे में जागरूक करता है।

Check Also

UP By Election 2024: BJP की लिस्ट जारी, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव?

BJP Released Candidate List: यूपी विधानसभा उपुचनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने 7 सीटों पर …