Tuesday , May 7 2024

CMS के संस्थापक जगदीश गांधी का निधन

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) के संस्थापक जगदीश गांधी का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कल यानी रविवार देर रात CMS संस्थापक का निधन हुआ। उनके पार्थिव शरीर को CMS में लाया जाएगा। इस खबर की पुष्टि CMS के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने की। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल भर्ती कराया गया था।

जगदीश गांधी ने लखनऊ में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किए। आज भी उनके सीएमएस स्कूलों में 61 हजार से भी ज्यादा स्टूडेंट्स हैं। गुणवत्तापरक शिक्षा को आम आदमी के बच्चों के लिए उपलब्ध कराने में गांधी जी के योगदान को कभी भुला नहीं जा सकता। शिक्षा के लिए उनका समर्पण अतुलनीय था। बेहद सादगी भरा उनका जीवन प्रेरणा देता है।

अंतिम सांस तक वो किराए के मकान में ही रहे उनके पास कोई प्रॉपर्टी बैंक बैलेंस और न गाड़ियों की फ्लीट थी। वर्ल्ड क्लास एजुकेशन गरीब, आम आदमी और मध्यम वर्ग के बच्चों को उपलब्ध कराकर उन्होंने लाखों ज़िंदगी संवारी। लखनऊ के लोग जगदीश गांधी को खूब जानते हैं। घर घर उनका नाम और काम था।

Check Also

वाराणसी: छह मोहल्ले… 10 घंटे… 7 बार गुल हुई बिजली, भीषण गर्मी के बीच परेशान रहे लोग

कटौतीमुक्त क्षेत्र घोषित बनारस में सोमवार को 10 घंटे में सात बार बिजली गुल हुई। …