Thursday , October 31 2024

ग्लोबली चमका ‘हनु मैन’ का सिक्का, वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े असरदार

साउथ एक्टर तेजा सज्जा और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की किस्मत का सिक्का फिल्म ‘हनु मैन’ ने चमका दिया है। इन दिनों सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ‘हनु मैन’ का कारवां आगे की तरफ चल रहा है।

सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल तक ‘हनु मैन’ धूम मचा रही है। ऐसे में ‘हनु मैन’ के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें इस मूवी की ग्लोबली कमाई की ताजा जानकारी मिली है।

वर्ल्डवाइड ‘हनु मैन’ ने किया इतना कारोबार हर दिन ‘हनु मैन’ कमाई के मामले में गदर मचाते हुए धमाल कर रही है। तेजा सज्जा की इस सुपरहीरो फिल्म का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है जो ‘हनु मैन’ दुनियाभर में शानदार कारोबार करती हुई नजर आ रही है।

रिलीज के पहले दिन से धमाकेदार कमाई का सिलसिला शुरू करने वाली ‘हनु मैन’ ने रिलीज के 5वें दिन भी विश्व भर में कलेक्शन के मामले में डंका बजा दिया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबला की तरफ से बुधवार को ‘हनु मैन’ के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की डिटेल्स एक्स अकाउंट पर शेयर की गई है।

रिलीज के पहले दिन से धमाकेदार कमाई का सिलसिला शुरू करने वाली ‘हनु मैन’ ने रिलीज के 5वें दिन भी विश्व भर में कलेक्शन के मामले में डंका बजा दिया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबला की तरफ से बुधवार को ‘हनु मैन’ के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की डिटेल्स एक्स अकाउंट पर शेयर की गई है।

इसके आधार पर तेजा सज्जा की इस मूवी ने मंगलवार को पूरी दुनिया में 19.57 करोड़ का धमाकेदार कारोबार कर लिया है।

‘हनु मैन’ का वर्ल्डवाइड कमाई का कारवां

         दिन         वर्ल्डवाइड कलेक्शन
       पहला            21.35 करोड़
       दूसरा            29.72 करोड़
       तीसरा            24.16 करोड़
       चौथा            25.63 करोड़
       पांचवा            19.57 करोड़
      कुल कमाई            120.43 करोड़

दुनियाभर में ‘हनु मैन’ ने मचाई धूम

इंटरनेशनल मार्केट में ‘हनु मैन’ ने अपनी छाप छोड़ी है, उसका अनुमान आप इस मूवी की वर्ल्डवाइड कमाई के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। रिलीज के 5 दिन के अंदर 120 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली ‘हनु मैन’ अब आने वाले वीकेंड से पहले करीब 150 करोड़ का आंकड़ा छूती हुई नजर आएगी।

सिर्फ इतना ही नहीं ‘हनु मैन’ अब डायरेक्टर प्रशांत वर्मा और एक्टर तेजा सज्जा के करियर की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

Check Also

KBC 16 के 5 सवाल, जो घुमा देंगे दिमाग, ज्ञान के पुजारी भी जवाब देने में होंगे कन्फ्यूज!

KBC 16 Questions: अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16‘ इन दिनों दर्शकों का …