Thursday , October 31 2024

दून-सियालदह समेत 10 ट्रेनों का मार्ग बदला

लखनऊ मंडल के बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 10 ट्रेनें प्रभावित होंगी। दून, सियालदह एक्सप्रेस समेत ये सभी ट्रेनें 12 से 21 जनवरी तक अलग अलग तारीख में बदले मार्ग से चलेंगी। इसके कारण करीब 10 हजार यात्रियों का सफर प्रभावित होगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा के बीच चलने वाली (13009-10) दून एक्सप्रेस, 20 व 21 जनवरी को बनारस-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी। कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता के बीच चलने वाली (13151-52) सियालदह एक्सप्रेस कोलकाता-जम्मूतवी के बीच 20 व 21 जनवरी को बनारस-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी।

वापसी में जम्मूतवी से कोलकाता के बीच 15 से 21 जनवरी तक लखनऊ-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी। फिरोजपुर से धनबाद के बीच चलने वाली (1330708) गंगा सतलुज एक्सप्रेस 20 व 21 जनवरी को लखनऊ-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी।

(15623) भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 16 जनवरी को लखनऊ-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-बनारस होकर चलेगी। वापसी में (15624) कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस 19 जनवरी को इसी मार्ग से वापस चलेगी। (15933) न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस 16 जनवरी को बनारस-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ होकर चलेगी।

(15934) अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 19 जनवरी को वापसी में इसी मार्ग से चलेगी। किशनगंज से अजमेर के बीच चलने वाली (15715) गरीब नवाज एक्सप्रेस 21 जनवरी को जौनपुर-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलेगी। छपरा से दिल्ली के बीच चलने वाली (15115) लोकनायक एक्सप्रेस 20 जनवरी को जौनपुर-सुल्तानपुर-लखनऊ होकर चलेगी।

वापसी में दिल्ली से छपरा के बीच (15116) लोकनायक एक्सप्रेस 21 जनवरी को इसी मार्ग से चलेगी। जयनगर-अमृतसर (14649) सरयू-यमुना एक्सप्रेस 21 जनवरी को छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी होकर चलेगी। अमृतसर-जयनगर (14650) 20 जनवरी को बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा होकर चलेगी।

अमृतसर-सहरसा-अमृतसर (12204-03) गरीबरथ एक्सप्रेस 13 व 14 जनवरी को शाहजहांपुर-रोजा-सीतापुर-बुढ़वल होकर चलेगी। मुजफ्फरपुर-आनंदविहार (12557-58) सप्तक्रांति एक्सप्रेस 15 जनवरी तक शाहजहांपुर-रोजा-सीतापुर-बुढ़वल होकर चलेगी।

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …