Thursday , October 31 2024

हरियाणा में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई…

हरियाणा में ED की कार्रवाई कल सुबह से जारी है। ANI के हवाले से खबर आ रही है कि यमुनानगर में इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक दिलबाग के घर से बड़ी मात्रा में अवैध फॉरेन मेड आर्म्स, 300 कार्टन में अवैध सामान, 100 से ज्यादा शराब की बोतलें, 5 करोड़ रुपये कैश और करीब चार से पांच किलो बुलियन बरामद किया गया है। बड़ी मात्रा में संपत्ति के दस्तावेज भी दिलबाग सिंह के ठिकाने से मिले हैं।

क्या होता है बुलियन?

बुलियन सोने और चांदी के विशुद्ध टुकड़े को कहते हैं, जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है। यह सिल्लियां या बार के रूप में होता है। यह नियम अनुसार केंद्रीय बैंकों द्वारा भंडार में रखा जाता है या संस्थागत निवेशकों द्वारा उनके पोर्टफोलियो पर मुद्रास्फीति के प्रभाव से बचाव के लिए उपयोग किया जाता है। लगभग 20 प्रतिशत खनन सोना दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों के पास है। इन्हें घर पर रखना पूरी तरह से अवैध माना जाता है। केंद्रीय बैंक धन जुटाने में मदद करने के लिए सोने को उनके बुलियन रिजर्व से लगभग एक प्रतिशत की दर से बुलियन बैंकों को उधार देता है।

Check Also

हे भगवान! अब अखनूर में आतंकी हमला; Indian Army की एंबुलेस पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, पढ़ें ताजा अपडेट

Akhnoor Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। गांदरबल के …