Sunday , May 19 2024

रूस की जेल में बंद है पुतिन के दुश्मन नवलनी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े विरोधी नवलनी का पता चल गया है। रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को जेल ‘पोलर वुल्फ’ कॉलोनी में रखा गया है।

अमेरिका ने नवलनी की सेहत को लेकर जताई चिंता

इस बीच अमेरिका ने रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जानकारी को लेकर सामने आई रिपोर्टों पर खुशी जाहिर की है। हालांकि, अमेरिका ने नवलनी की सेहत को लेकर चिंता भी जाहिर की है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने जारी किया बयान

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि नवलनी के जेल ‘पोलर वुल्फ’ कॉलोनी में होने की जानकारी मिली है। इससे पहले नवलनी के अधिवक्ता ने कहा था कि छह दिसंबर के बाद से अचानक उनसे संपर्क टूट गया था।

उग्रवाद के आरोप में सजा काट रहे हैं नवलनी

बता दें कि पुतिन के सबसे बड़े विरोधी नवलनी उग्रवाद के आरोप में 19 साल की सजा काट रहे हैं। उन्हें मॉस्को से लगभग 230 किलोमीटर पूर्व में मध्य रूस के व्लादिमीर क्षेत्र में जेल भेजा गया था।

तीन सप्ताह से नहीं हो पा रहा था संपर्क

नवलनी के सहयोगियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि नवलनी को ‘आर्कटिक सर्कल’ के ऊपर एक जेल कॉलोनी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि लगभग तीन सप्ताह से उनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था।

Check Also

18 मई का राशिफल

दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, …