Thursday , January 2 2025

खत्म हो गया ट्विटर का वजूद, अब डोमेन भी एक्स के नाम से

इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (एक्स) पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। इस वेबसाइट का यूआरएल बदल दिया गया है। खुद एलन मस्क ने इस बारे में यूजर्स को जानकारी दी है। इसके साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर से लगभग पूरी तरह पीछ छुड़ा लिया है।

बता दें कि एलन मस्क ने जब से ट्विटर (एक्स) को खरीदा है, तबसे कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। अब इसके वेबसाइट यूआरएल में ट्विटर डाट काम की जगह एक्स डाट काम लिखा नजर आ रहा है।

कंपनी ने कही ये बात
कंपनी ने कहा है कि हम यूआरएल में बदलाव कर रहे हैं लेकिन आपकी प्राइवेसी और डेटा प्रोटेक्शन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और ये पहले जैसा ही रहेगा। यहां तक कि एक्स वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी देखने के लिए लिंक भी उपलब्ध करा दिया गया है।

मस्क के आने के बाद ट्विटर पर कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इसके साथ ही ट्विटर से फेमस नीली चिडि़या का लोगो भी हटा दिया गया था। बता दें कि ट्विटर (एक्स) पर जाने के लिए यूजर्स अब तक ट्विटर डाट काम का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब एक्स डॉट काम से यूजर्स वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।

Check Also

उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकाॅर्ड श्रद्धालु, बारिश-बर्फबारी के बीच पहुंच रहे भक्त

उत्तराखंड सरकार ने इस बार पहली बार शीतकालीन चारधाम यात्रा का आयोजन करवाया है। इस …