Sunday , November 3 2024

पाकिस्तान : मनसेहरा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे नवाज शरीफ

पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी में आम चुनाव होने वाले हैं। बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर ने बुधवार को कहा कि नवाज शरीफ खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। मनसेहरा के रहने वाले और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज से शादी करने वाले सफदर ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री आज नेशनल असेंबली सीट एनए 15 मनसेहरा-सह-तोरघर निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे।

पीएमएल-एन का गढ़ है मानसेहरा हजारा डिवीजन

मानसेहरा हजारा डिवीजन का हिस्सा है जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का गढ़ माना जाता है। माना जा रहा है कि शरीफ मानसेहरा के अलावा लाहौर से भी चुनाव लड़ेंगे।

तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे इमरान खान

इस बीच देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान वर्तमान में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। उनकी पार्टी पीटीआई ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि दोषसिद्धि के बावजूद आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव में इमरान खान तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। नवनियुक्त पीटीआई अध्यक्ष गौहर खान ने कहा कि पूर्व पीएम लाहौर, इस्लामाबाद और मियांवाली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने तोशखाना मामले के फैसले के बाद इमरान खान को पांच साल के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था।

Check Also

बिना प्लेन में बैठे 27 देश घूम आए दो दोस्त, चौंका देगी ट्रैवल की कहानी

27 Countries Travel: दो दोस्तों ने कई देशों की यात्रा करके एक अनौखा रिक़र्ड बना …