Sunday , November 3 2024

यूक्रेन के कीव में हुआ हमला,इमारतें भी क्षतिग्रस्त !

यूक्रेन और रुस के बीच युद्ध काफी समय से चल रहा है. और इतने संघर्ष के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में कई विस्फोट हुए.इस मामले में यूक्रेन की मेयर ने सोमवार को कहा कि रुस ने कीव पर रात भर हमला किया. इस हमले में गिराए गए हथियारों का मलबा की जिलों पर गिरा. और एक आवासीय इमारत को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है.

इसी के साथ हमले को लेकर ये भी जानकारी दी गई कि कीव के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में एक पुरुष, एक महिला इस हमले में घायल हो गए है.वहीं यूक्रेन की राजधानी में हुए विस्फोटों के बाद शहर के अन्य हिस्सों में अधिकारियों का कहना है कि हवाई हमले की भी चेतावनी दी गई है.

 

इस हमले को लेकर यूक्रेन के वायु सेना ने कहा कि कीव में रुस द्वारा लॉन्च मिसाइलों को नष्ट किया गया है.

Check Also

वाराणसी में क्यों मचा साईं बाबा को लेकर विवाद? 14 मंदिरों से हटा दी गईं मूर्तियां!

  केंद्रीय ब्राह्मण सभा की ओर से विरोध जताए जाने के बाद से साईं बाबा …